Breaking News
नायगांव। नायगांव पुलिस ने एक ट्रक से 40 लाख से अधिक का प्रतिबंधित पदार्थ की खेप बरामद करते हुए एक लोगो को गिरफ्तार किया है। इस विषय में नायगांव पुलिस ने चालक मालिक के ऊपर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की विवेचना करने में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि,महाराष्ट्र राज्य में गुटखा समेत अन्य प्रदार्थ पुरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। उसके बावजूद लोगों द्वारा चोरी छुपे प्रतिबंधित प्रदार्थ विक्री व ले जाते देखे जाते है। हालांकि, इनपर पुलिस कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार,23 फरवरी को लकी कंपाउंड,ममता इलेक्ट्रॉनिक के पीछे,सागपाडा चिंचोटी, भिवंडी रोड,वसई मे अशोक ले लैंड कंपनी की ट्रक में से अलग-अलग कंपनियों के प्रतिबंधित पदार्थ (गुटखा) की खेप नायगांव पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने बताया है कि, ट्रक से कुल 4,078,000 रुपये गुटखा बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक साजिद वायद खान (36), निवासी-राज्य हैदराबाद,व मालिक का यह गुटखा, जो कि महाराष्ट्र राज्य में प्रतिबंधित है,कहीं बेचने ले जाते समय मिला। पुलिस के अनुसार, पुलिस कर्मचारी डिगंबर प्रभाकर काले की शिकायत पर चालक मालिक के ऊपर नायगांव पुलिस ने कलम 328,188,272,273, खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 की धारा 26, 26 (2), 27 के तहत केस दर्ज कर चालक को गिरफ्तार किया है। आगे की विवेचना पुलिस द्वारा किया जा रहा है।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Metro Dinank News
Metro Dinank