Breaking News
मुंबई : मनपा प्रशासन ने पिछले एक साल का प्रॉपर्टी टैक्स बिल अपने ग्राहकों को एक साथ 27 फरवरी को भेजा। टैक्स समय पर नहीं भरने वालों पर मनपा 2 प्रतिशत दंड वसूलती है। मनपा प्रशासन द्वारा आठ माह बिल देरी से देने और अब लोगों से दंड वसूलने को लेकर बुधवार को चल रहे राज्य के अधिवेशन में मुद्दा गूंजा था। मनपा प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई कि प्रॉपर्टी टैक्स बिल में लोगों को 25 मई तक बिल भरने की छूट दी गई है। 25 मई के बाद बिल नहीं भरने पर दंड लगेगा।
बता दें कि मनपा प्रशासन को प्रॉपर्टी टैक्स से इस साल 4 हजार 500 करोड़ की कमाई होने का लक्ष्य रखा है। मनपा प्रशासन ने पिछले साल जून महीने में दिया जाने वाला बिल और जनवरी महीने में दिया जाने वाला बिल इस साल 27 फरवरी को बिल भेजा है। मनपा द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स बिल भेजे जाने के बाद समय पर बिल नही भरने पर दो प्रतिशत दंड लगाने की भी जानकारी अपने ग्राहकों को दी है। मनपा प्रशासन द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स बिल देने में की गई देरी और बिल नही भरने पर 2 प्रतिशत दंड लगाने का प्रावधान किया है।
दो दिन में 50 करोड़ की वसूली- मनपा प्रशासन ने चालू वित्त वर्ष में 4500 करोड़ रुपए प्रॉपर्टी टैक्स से कमाई होने का लक्ष्य रखा है। मनपा की तिजोरी में 27 फ़रवरी तक 800 करोड़ रुपए की कमाई हो चुकी थी। मनपा द्वारा प्रॉपर्टी ग्राहकों को दिए गए नए बिल के बाद दो दिन में 50 करोड़ रुपए की वसूली हुई है। मनपा कर्मचारियों को अभी भी प्रॉपर्टी टैक्स दाताओं से लगभग 3700 करोड़ रुपए बिल वसूलना है।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Metro Dinank News
Metro Dinank