Breaking News
ठाणे । श्री रामकृष्ण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित भव्य संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन दिवा पूर्व मुंब्रादेवी कॉलोनी में किया गया है । संस्थान के अध्यक्ष प्रवीण उपाध्याय ने बताया कि लगभग 500 साल बाद भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में हुई है इस उपलक्ष्य में श्री राम कथा का आयोजन किया गया है । कथा व्यास पंडित पूज्य श्री प्रवीण दास महाराज के द्वारा सभी भक्तों को अपने मुखारबिंदु से कथा का अमृत रसपान कराएंगे । कथा 13 मार्च बुधवार 2024 से 21 मार्च दिन गुरुवार 2024 तक किया जाएगा । कथा शाम 5:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक रहेगी । कथा विनायक अपार्टमेंट के सामने मैदान में मुंब्रा देवी हॉस्पिटल के पीछे आयोजित की जाएगी कथा के मुख्य यजमान समाज रत्न सेठ नानजी भाई खीमजी भाई ठक्कर (ठाणा वाला) एवं कथा सहयोगी श्री राजेश विनायक भोईर हैं कथा को सफल बनाने हेतु संस्थान के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण दिन रात कार्य कर रहे हैं जिसमें सत्य प्रकाश मिश्रा, नीलम मिश्रा, रीना सिंह, शिवाजी देसाई, विभा पाण्डेय, विजय मिश्रा, पूनम तिवारी, निशा पवार आदि कार्य में लगे हुए हैं संस्थान के अध्यक्ष प्रवीण उपाध्याय ने सभी भक्तों से आह्वान किया है कि कथा में अत्यधिक उपस्थिति दर्ज कराएं एवं प्रभु श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त करें ।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Metro Dinank News
Metro Dinank