Breaking News
मुंबई : आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मध्यप्रदेश के बालाघाट से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने नकली चेक और सिग्नेचर का इस्तेमाल कर रेलवे गुड्स क्लियरिंग एंड फॉरवार्डिंग एस्टेब्लिशमेंट लेबर बोर्ड के खाते में से अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर लिए। उन पैसों को आरोपियों ने दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। मामले में पायधुनि पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी, जिसकी जांच ईओडब्ल्यू द्वारा की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को बालाघाट से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम कौशलेंद्र मधुकर देकाते और वीरेंद्र हरिकिशन दहिकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
नकली चेक से निकाले पैसे
पुलिस को दी गई शिकायत में अध्यक्ष ने कहा है कि आरोपियों में से पहले ने 282 और 284 नंबर के चेक से दो बार में 1 करोड़ 91 लाख 42 हजार रुपए निकले, इसके अलावा दूसरे आरोपी ने 277 नंबर के चेक से अकाउंट से पैसे निकाले और बालाघाट के अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। पुलिस मामले में यह छानबीन कर रही है कि आरोपियों के पास सेम नंबर के चेक कहाँ से आये। इसके अलावा अकाउंट में जिस सिग्नेचर का इस्तेमाल हो रहा है वह आरोपियों को कहां से मिला है।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Metro Dinank News
Metro Dinank