Breaking News
मुंबई : मुंबई के दिंडोशी इलाके में एक घर में अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। हालांकि जिस शख्स ने फायरिंग की है वह अपने बंद घर में ही फायरिंग कर रहा था। उसकी पत्नी और बच्चा घर के बाहर ही थे। फायरिंग की आवाज सुनकर पत्नी और बच्चे ने पुलिस की मदद मांगी। पुलिस की टीम मौके पक़र पहुंची और दरवाजा खुलवाया। घर में जगह जगह गोली के निशान पड़े हुए थे। इसके बाद उस शख्स को हिरासत में लिया गया।
जानकारी के मुताबिक फ़ायरींग करनेवाले शख्स का नाम राजीव एम रंजन है। दिंडोशी पुलिस के मुताबिक, खुद को कमरे में बंद करने वाले शख्स राजीव रंजन ने कमरे के अंदर ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से कई राउंड फायरिंग की। घटना में परिवार में कोई हताहत नहीं हुआ है। राजीव पूरी तरह से नशे में थे, पुलिस ने बताया कि उसके पास रिवॉल्वर का लाइसेंस भी है। राजीव पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 336 और शस्त्र अधिनियम 25, 3 और 30 के तहत एफआईआर दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम ने राजीव रंजन को डीबी वुड बिल्डिंग से बाहर निकाला और डिंडोशी पुलिस को सौंप दिया। दिंडोशी पुलिस ने बताया कि रंजन के घर से .35 और .45 का पिस्टल, .35 पिस्टल से निकली हुई तीन गोलियों का खोखा, 1 जिंदा कारतूस, .45 पिस्टल का 75 जिंदा कारतूस, और 12 बोअर के तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं जिसकी कोई परमिशन नहीं है। सभी पुलिस ने जब्त कर लिया है। मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Metro Dinank News
Metro Dinank