Breaking News
भिवंडी : भिवंडी मनपा क्षेत्र अंर्तगत होटल, कपड़ा डाइंग कंपनी मालिकों द्वारा पालिका की मुख्य जलवाहिनी में छेद कर भारी मात्रा में पेयजल चोरी करने व कई क्षेत्रों में कम दाब तथा कम मात्रा में पानी आने की शिकायतें पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य को मिल रही थी। शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए जलापूर्ति विभाग के प्रभारी अभियंता संदीप पटनावर के नेतृत्व में पानी चोरी पर अंकुश लगाने के लिए सात सदस्यों वाली टीम का गठन किया गया।
पथक प्रमुख विराज भोईर अपने टीम के नफीस, अरफात, शादाब, संतोष, रत्नदीप तथा लक्ष्मण गायकवाड़ के साथ पालिका के जलवाहिनी का निरीक्षण कर पानी चोरी कर रहे लोगों के खिलाफ स्थानीय पुलिस थानों में फौजदारी के तहत केस दर्ज करवा रहे है। पथक प्रमुख विराज भोईन ने अपनी टीम के साथ कुंभार अली, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सामने पानी की लाइन का निरीक्षण करते हुए पाया कि नंद जाधव ने पालिका के जल आपूर्ति विभाग से किसी प्रकार का अनुमति ना लेते हुए मुख्य जल वाहिनी में छेद कर पानी चोरी कर रहा था।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Metro Dinank News
Metro Dinank