Breaking News
मुंबई : नेहरू युवा केंद्र द्वारा कार्यक्रम का आयोजन करके अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोंउल्हास से मनाया गया । इस मौक़े पर नेहरू युवा केंद्र के संस्थापक- रामकुमार पाल , प्रकाश कुमार मनुरे(डायरेक्टर- महाराष्ट्र /गोवा राज्य ) मौजूद थे । उक्त कार्यक्रम में काफ़ी महिलाओं को “नारी शक्ति फिटनेस रन अवार्ड “ से सम्मानित किया गया । संस्थापक रामकुमार पाल ने संवाददाता से बात करते हुए बताया कि नारी सशक्तिकरण का मतलब देश की महिलाओं को आगे करते हुए देश को प्रगति की ओर ले चलना होता है , और महिलाओं का हमेशा से ही देश और समाज में बहुत बड़ा योगदान रहा है और अब देश की महिलाओं को देखके ख़ुशी होती है कि वो भी आज पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाके चल रही है । इस कार्यक्रम में प्रकाश मनुरे प्रमुख अतिथि के रूप में मौजूद थे साथ ही साथ डॉ. वसंती खदिरवन (विभाग प्रमुख - फिजिकल एजुकेशन, मुंबई यूनिवर्सिटी ) , दीपनारायण शुक्ला (डीन- पोद्दार कॉलेज ), निशांत रौतेला (डिस्ट्रिक्ट यूथ ऑफ़िसर -एन.आई.के.एस. मुंबई ) आदि गणमान्य लोग मौजूद थे । बता दें कि नेहरू युवा केंद्र ने इसी तरह से यह कार्यक्रम महाराष्ट्र के पुणे , नागपुर , सोलापुर , भुसावल में भी आयोजित किया जिसमें एसिड अटैक सर्वाइवर और दिव्यांग महिलाओं को भी सम्मानित करके उनके साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया ।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Metro Dinank News
Metro Dinank