Breaking News
मुंबई : मनपा प्रशासन मुंबई सेंट्रल और ग्रांट रोड के बीच बने ब्रिटिश कालीन 130 साल पुराने बेलासिस ब्रिज को जोड़ने के लिए BMC 72 करोड़ रुपए खर्च करेगी। ब्रिज को बनाने का काम रेलवे के मार्फत किया जा रहा है, जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। बता दें कि मुंबई सेंट्रल और ग्रांट रोड के बीच नागपाड़ा और पश्चिम में ताड़देव को जोड़ने के लिए बेलासिस ब्रिज का निर्माण किया गया था।
मनपा ब्रिज के दोनों ओर के रोड को जोड़ने के लिए मनपस ने टेंडर निकाला है। ब्रिज के निर्माण पर 72.21 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मनपा अधिकारी ने बताया कि मुंबई आनेवाले वर्षों में ब्रिटिशकालीन 100 साल से अधिक के ब्रिज इतिहास हो जाएंगे। मनपा ने रेलवे लाइन के ऊपर बने पुराने 12 ब्रिजों को तोड़कर उसकी जगह केबल ब्रिज बनाने का निर्णय लिया है। इस पर कुल 1775 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Metro Dinank News
Metro Dinank