कल्याण : लोकल ट्रेन में सोने की चेन छीनने के आरोप में मूर्तिकार गिरफ्तार मुंबई में 8557 सोसायटी को मनपा का नोटिस... वसई में राजपूताना परिवार मुंबई द्वारा महाराणा प्रताप जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन संपन्न दो बच्चे होने के आधार पर महिला कर्मचारी को मातृत्व अवकाश न देना अनुचित- हाईकोर्ट उत्तर मुंबई जिला में भाजपा नेताओं को चढा घमंड! …..भाजपा नेता -नीला सोनी राठौड़ ने पत्रकारों का अपमान करते हुए कहा-पत्रकार मुझे सलाम कर के नाचते हैं मेरे इशारे पर नालासोपारा में युवती से दुर्व्यवहार करने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज छात्र की मौत के मामले में केस दर्ज पनवेल: बेलपाड़ा पहाड़ी पर अतिक्रमित क्षेत्र में झोपड़ियों के विकास को रोकने के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात नासिक में पुलिस के सामने 2 की हत्या करने वाले को आजीवन कारावास नवी मुंबई के एक किशोर की पीट-पीटकर हत्या... छह साथियों पर मामला दर्ज ठाणे जिले में गटर का स्लैब गिरने से क्लीनर की मौत युवक को एप्लिकेशन पर चैट कर बुलाकर की पिटाई ठाणे में चरित्र पर शक पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला मुंबई में रेलवे स्टेशन पर बीमार व्यक्ति को समय पर मदद न मिलने से हुई मौत... दो पुलिसकर्मी निलंबित ! भिवंडी में डिवाइडर से टकराया ऑटो रिक्शा... दो की मौत, तीन घायल ठाणे में महिला को प्रताड़ित करने के आरोप में पति, तीन रिश्तेदारों पर मामला दर्ज 27 लाख रुपए की देसी शराब जब्त... दो गिरफ्तार शीशम के पेड़ से लटकी लाश देख लोग हुए परेशान... पुलिस पंचनामा कर मामले की जांच में जूटी अवैध रूप से व्यवसाय करने वाले फेरी वालों के विरुद्ध मनपा की करवाई में चली गई वरिष्ठ नागरिक की जान! 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ! मीरा भाईंदर में राष्ट्रीय स्तर पर गाडीया चोरी करनेवाले गिरोह बेनकाब... पालघर साधु हत्याकांड : जल्द ही षड्यंत्र रचने वालों का होगा पर्दाफाश - फडणवीस दिवा में श्री राम कथा का भव्य आयोजन ब्राहमण उम्मीदवार पर सपा लगाने जा रही दांव, बाबा दुबे सबसे आगे बारामती में CM शिंदे, फडणवीस व एक मंच पर आया पवार परिवार... स्वयंभू बाबा के सेक्स रैकेट का भंडाफोड़... 2 महिलाओं समेत 7 लोग गिरफ्तार पुणे में 42 करोड़ की नशीली दवाओं की जब्ती से जुड़ा पुलिस अधिकारी गिरफ्तार हमारी मांग है आरपीआई को महाराष्ट्र में दो सीटें मिलनी चाहिए - अठावले मुंबई महानगर पालिका में बढ़ती जनसंख्या के बावजूद रिक्त पद होने से लोगो की बढ़ रही तकलीफे... पति की हत्या के लिए प्रेमी की मदद से 30 लाख की सुपारी, आरोपी महिला समेत तीन लोग क्राइम ब्रांच की हिरासत में... मुंबई में मीठी नदी चौड़ीकरण में बाधक बने 672 झोपड़ों को मनपा ने किया जमींदोज... 500 मीटर का परिसर हुआ खाली पत्नी ने सुपारी देकर कराई पति की हत्या... चार लोग गिरफ्तार मुंबई के अस्पताल ने परिजनों को सौंपा दूसरा शव... महादेव ऑनलाइन सट्टेबाज़ी मामले में ईडी ने 580 करोड़ रुपए किए सीज... दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में रेड सरकार ने पाठ्यक्रमों के नाम बदलने के मामले पर सुनाया बड़ा फैसला... सांसद पंकजा मुंडे पहुची कांदिवली पश्चिम स्थित जिला कार्यालय में... म्हाडा के 173 गैर-आवासीय भूखंडों की बिक्री के लिए ई-नीलामी की घोषणा... 25 मई तक प्रॉपर्टी टैक्स भरने वालों को नहीं लगेगा जुर्माना... मनपा ने लोगों से 31 मार्च तक टैक्स भरने की लगाई गुहार पत्रकारों ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री को घेरा... CM शिंदे ने कहा, सभी मांगें मंजूर उद्धव ठाकरे को चुनौती... लोकसभा चुनाव में एक सीट जीतकर दिखाएं - गिरीश महाजन पानी का बिल भरो वरना कटेगा नल कनेक्शन... 5 मार्च तक मुंबई में 15 प्रतिशत पानी कटौती... ट्रांसफार्मर जलने से बढ़ी परेशानी ठाणे में शादी वेबसाइट पर हुआ प्यार... युवती ने गंवाया 11 लाख ठाणे में ड्रग माफियाओं पर पुलिस की गाज... करेंसी बदलने के नाम पर 60 हजार की ठगी ! महाराष्ट्र सरकार ने अंतरिम बजट 2024-25 किया पेश... बुनियादी ढांचे पर जोर बीएमसी ने मलाड ईस्ट रोड चौड़ीकरण परियोजना के लिए 168 संरचनाओं को कर दिया ध्वस्त एसआईटी जांच में मंत्रियों की भी जांच की जाए - जरांगे पाटील रश्मि शुक्ला को कार्यकाल में लगभग दो साल का सेवा विस्तार... मीरा भायंदर के आजाद नगर इलाके में लगी भीषण आग... धुआं के दिखाई दिए बड़े-बड़े गुबार मनपा अधिकारियो को एक महीने के भीतर 3 हजार 700 करोड़ वसूल करने का टारगेट को करना होगा पूरा... मुंबई के दिंडोशी इलाके में एक घर में अंधाधुंध फायरिंग... उरण में बांध टूटने से मलबे में दबे 4 बच्चे, 2 की मौत राज्य मूकदर्शक नहीं रह सकता... मराठा कोटा आंदोलन पर उच्च न्यायालय टाटा इंस्टिट्यूट ने खोजा इलाज, दूसरी बार कैंसर होने से रोकेगी टैबलेट मनोज जरांगे जिद छोड़ें, दिया जा चुका है कोटा - फडणवीस मनपा के 100 स्कूलों में लगेंगे सीसीटीवी... तीन हजार सीसीटीवी लगाने की योजना ठाणे में वाघविल नाके के आसपास ब्रेक फेल होने से टैंकर से टकराई टीएमटी बस चुनाव पूर्व 13 आईएएस के तबादले... वसई में बुजुर्ग को जान से मारने की कोशिश करने वाले गिरफ्तार शिवबा प्रतिष्ठान ट्रस्ट द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई मनपा कचरे से बनाएगी पेवर ब्लॉक और टाइल्स... महालक्ष्मी और गोराई कचरा संकलन सेंटर पर शुरू होगा प्रयोग मुंबई में छात्रों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में बस सहायक गिरफ्तार नालासोपारा पूर्व स्थित अचोले में फ्लैट दिलाने के नाम पर ठग बाज़ ने लगाया आठ लाख का चुना ठाणे में 23 फरवरी को पानी की सप्लाई नहीं प्लास्टिक से निजात लिए डोंबिवली नगर निगम ने सुझाए उपाय बारहवीं कक्षा की परीक्षा के पहले दिन नकल के 58 मामले... मीरा रोड पूर्व में ड्रग्स के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार

मराठा समुदाय को शिक्षा और नौकरियों में 10% आरक्षण

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में शिक्षा एवं सरकारी नौकरियों में मराठा समुदाय को 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने वाला विधेयक मंगलवार को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानमंडल के एक दिवसीय विशेष सत्र के दौरान दोनों सदनों (विधानसभा और विधान परिषद) में महाराष्ट्र राज्य सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़ा विधेयक 2024 पेश किया जिसमें मराठों को 10 फीसदी आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है। विधेयक में यह भी प्रस्ताव किया गया है कि एक बार आरक्षण लागू हो जाने पर 10 साल बाद इसकी समीक्षा की जा सकती है।  

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि मराठा आरक्षण अदालत में भी टिक सकेगा। शिंदे ने कहा कि हमने 50 प्रतिशत की सीमा पार कर ली है। लेकिन 22 अन्य राज्यों में भी इस तरह के आरक्षण लागू हैं। उदाहरण के लिए तमिलनाडु में 69 प्रतिशत, हरियाणा में 67 प्रतिशत, राजस्थान में 64 प्रतिशत, बिहार में 69 प्रतिशत, गुजरात में 59 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 55 प्रतिशत है। शिंदे ने कहा कि राज्य में ओबीसी कोटा को छुए बिना मराठा समुदाय को आरक्षण देना चाहते हैं जो पिछले चार दशक से संघर्ष कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मराठा आरक्षण को रद्द करते हुए जो आपत्तियां जताई थी, हमने अपना पूरा ध्यान उन निष्कर्षों पर केंद्रित किया है। हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट व अन्य न्यायिक स्तर पर मराठा आरक्षण कैसे बनाए रखा जाए, इसके लिए सरकार और आयोग के बीच समन्वय बनाए रखने के लिए सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति दिलीप भोसले की अध्यक्षता में एक समिति नियुक्त की गई है। शिंदे ने कहा कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने सैंपल सर्वे नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा कहे गए ट्रिपल टेस्ट के अनुसार 1.52 करोड़ लोगों का विस्तृत सर्वेक्षण किया है। हमने यह सुनिश्चित किया है कि टिकाऊ और कानून के दायरे में मराठा समुदाय को आरक्षण मिले। इसके लिए सरकार पूरी ताकत लगाएगी कि आरक्षण बचा रहे।

इस बीच मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारांगे पाटिल ने कहा कि सरकार का यह फैसला चुनाव और वोटों को ध्यान में रखकर लिया गया है। यह मराठा समुदाय के साथ धोखा है। मराठा समुदाय आप पर भरोसा नहीं करेगा। हमारा फायदा तभी होगा, जब हमारी मूल मांगें पूरी की जाएं। इस आरक्षण से काम नहीं चलेगा। सरकार अब झूठ बोलेगी कि आरक्षण दे दिया गया है। जरांगे फिलहाल मराठा आरक्षण को लेकर जालना जिले में अपने पैतृक स्थान पर 10 फरवरी से अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं।

रिपोर्टर

  • Metro Dinank
    Metro Dinank

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Metro Dinank News

    Metro Dinank

संबंधित पोस्ट