Breaking News
मुंबई : कल्याण इलाके से डराने वाली खबर सामने आई है। यहां कल्याण रेलवे स्टेशन के पास बड़ी संख्या में डेटोनेटर बरामद किए गए हैं। मामले का खुलासा होते ही रेलवे पुलिस, लोकल पुलिस, बम स्काड के जवान मौके पर पहुंच चुके हैं। पूरे मामले की आगे की जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, ये इलेक्ट्रोनिक डिटोनेटर हैं जिनका इस्तेमाल पहाड़ तोड़ने के लिए किया जाता है।
दरअसल, जानकारी मिली है कि मुंबई से सटे कल्याण रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के बाहर कुल 54 डेटोनेटर बरामद किए गए हैं। रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में इस मामले का खुलासा होते ही आनन फानन रेलवे पुलिस,लोकल पुलिस और बम स्काड को मौके पर बुलाया गया जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, ये इलेक्ट्रोनिक डिटोनेटर है जिसका इस्तेमाल पहाड़ तोड़ने के लिए किया जाता है। पुलिस पता लगा रही है की ये डेटोनेटर यहां कहां से पहुंचे। इन्हें कोई भूल गया या फिर जानबूझकर किसी ने यहां छोड़ दिया, इस बात की जांच की जा रही है। पुलिस रेलवे स्टेशन के और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी स्कैन कर रही है।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Metro Dinank News
Metro Dinank