Breaking News
शिव प्रतिष्ठान ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष साबले नई पीढ़ी के लिए बने प्रेरणादायक
12 वर्षों से शिव प्रेरणा ज्योत में शामिल होते हैं भारी संख्या में लोग शासन प्रशासन ने की संतोष सबले की सराहन
रैली के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा लाठी, काठी दांड पट्टा,तलवारबाजी, लेझीम और तरह-तरह के खेलों का होता है प्रशिक्षण प्रदर्शन
बृजेश सिंह
मुंबई : अंधेरी पूर्व श्री छत्रपति संभाजी महाराज नगर स्वामी नित्यानंद मार्ग पर शिवबा प्रतिष्ठान ट्रस्ट द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष संतोष सुदाम साबले के नेतृत्व में लगातार 12 वर्षों से शिव प्रेरणा ज्योत दादर छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क से अंधेरी पूर्व श्री छत्रपति संभाजी महाराज नगर तक रैली निकाली गई इस रैली के दौरान ट्रस्ट के सभासद वनिता शाबले ,मंगेश इंदप, सचिन कुंभार अर्जुनपाड़लोसकर, प्रिया अंबेकर, दिनेश डोंगरे, मारुति गुंडाला और शिवकालीन युद्ध कला प्रशिक्षण देने वाली गुरु कल्पना निवाते ने उपस्थित विशाल रैली के दौरान भारतीय रंगोली वर्ग, गीता पठान वर्ग, लाठी काठी, दंड पट्टा, तलवारबाजी, लेझीम पथक और तरह-तरह के खेलों का प्रशिक्षण प्रदर्शन छात्र-छात्राओं द्वारा कला लोगों के सामने प्रदर्शित किए गए इस शुभ अवसर पर अंधेरी पुलिस थाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नरेंद्र शामराव डंबाले, सीडीए कोरियोग्राफर के सदस्य जी मारुति, नृत्य विशारद की गुरु प्रिया मयूर अंबेडकर, जय सबले, धनश्री साबले के अलावा भारी संख्या में उपस्थित सफाई कर्मचारियों का शिवबा प्रतिष्ठान ट्रस्ट द्वारा जाहिर स्वागत सत्कार किया गया गौरतलब है कि ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष साबले ने इस जयंती के माध्यम से शिवाजी महाराज ने जो स्वराज के लिए क्या-क्या किया था.
यह नन्हे मुन्ने बच्चों के अलावा हर भारतवासी के दिल और दिमाग में पहुंचने का काम कर रहे हैं जिसको देखते हुए रायगढ़ में उनको शिव रत्न पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया है आज नई पीढ़ी के लिए संतोष साबले प्रेरणादायक के रूप में साबित हो रहे हैं और स्थानीय लोगों को अलावा शासन प्रशासन के लोग इनके कार्यों की सराहना करते हुए इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्यक्रम में शामिल होते हैं गौरतलब है कि संतोष साबले जी ऐसे शिवाजी महाराज के भक्त हैं कि अपने जन्म देने वाले माता-पिता के बाद शिवाजी महाराज को आराध्य देव के रूप में मानते हुए पूजा करते हैं, और उनके जयंती के शुभ अवसर पर अपने और अपने परिवार की साल भर की कमाई में से कमाया हुआ. धन के द्वारा ही शिवाजी महाराज की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मानते हैं इस शुभ कार्य में उनके माता-पिता धर्मपत्नी बेटा और बेटी के अलावा मुंबई के कोने-कोने से उनके शुभचिंतक तक इस शिव जयंती के कार्यक्रम में शामिल होकर उनका उत्साह बढ़ाने का काम करते हैं जिसकी सराहना चारों ओर दिन दुनारात चौगुना हो रही है
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Metro Dinank News
Metro Dinank