Breaking News
मुंबई : पवार परिवार के गढ़ बारामती में शनिवार को आयोजित नमो महारोजगार मेले के दौरान मंच पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस से लेकर शरद पवार, अजित पवार, सुप्रिया सुले, सुनेत्रा पवार तक एक साथ नजर आए। मंच पर शरद पवार और देवेंद्र फडणवीस साथ बैठे। मंच से मुख्यमंत्री शिंदे ने अजित पवार का अभिनंदन करते हुए कहा कि बारामती के विकास में शरद और अजित पवार का योगदान अहम है। काम की गुणवत्ता और उसे समय पर पूरा करने का श्रेय अजित पवार को जाता है। बारामती में विकास का एक मॉडल अजित पवार ने दिया है। बारामती में दो दिवसीय नमो महारोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इसमें राज्य के करीब 25 हजार युवाओं को रोगजार मिलने की संभावना है। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिंदे ने अपनी सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों का जिक्र किया। साथ ही मराठा आरक्षण और राज्य में निवेश की बात भी की। सीएम शिंदे ने कहा कि विकास कार्यों के बीच हम राजनीति नहीं लाते हैं। राजनीति से परे है यह सरकार।
रोजगार मेले का श्रेय अजित पवार को देते हुए उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अजित पवार ने इस क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाई है। अजित पवार ने बारामती का बस स्टैंड एयरपोर्ट जैसा बनाया है। यहां कॉर्पोरेट ऑफिस की तरह पुलिस स्टेशन है। अजित पवार की मदद अच्छी इमारतें बनाने के लिए लेता रहूंगा। यह सब विकास कार्य उनके कारण हुए हैं। मंच से शरद पवार ने कहा कि जहां यह कार्यक्रम चल रहा है, उस संस्था की स्थापना 1971 में की गई थी। उन्होंने कहा कि राजनीति अपनी जगह, लेकिन नई पीढ़ी को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार देने का काम भी महत्वपूर्ण है। राज्य सरकार यह काम कर रही है, अच्छी बात है। पवार ने कहा कि वे राज्य सरकार का अभिनंदन करते हैं कि वह यहां नौकरियां देने आई है।
उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बारामती पहुंचे हैं। नमो रोजगार मेला हर विभागीय क्षेत्रों में लाया जा रहा है। रोजगारों के अलावा विकास के कामों का भी उद्घाटन यहां किया जा रहा है। बारामती को नंबर 1 विकास करना है। राज्य में नंबर 1 तहसील बनाना है, इसके लिए मुझे, सीएम शिंदे और डीसीएम फडणवीस का साथ चाहिए। बाद में सुप्रिया सुले ने कहा कि बारामती पहले से ही नंबर वन है।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Metro Dinank News
Metro Dinank