Breaking News
ठाणे : सड़कों के किनारे अवैध रूप से व्यवसाय करने वाले फेरीवालो के विरुद्ध मनपा का अतिक्रण विभाग लगातार करवाई कर रहा है। लोकमान्य नगर के पाड़ा न.3 में करवाई के दौरान मची भगदड़ की चपेट में आकर जमीन पर गिर पड़े 65 वर्षीय मनोहर सहदेव महाडिक की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। करवाई के दौरान मची भगदड़ का वीडियो सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उल्लेखनीय य है है कि सड़कों पर फेरीवालों द्वारा अतिक्रमण करने और यातायात जाम होने की शिकायतें मिलती रहती है।
मनपा के अतिक्रमण विभाग द्वारा लोकमान्य नगर के पाड़ा न.3 स्थित मच्छी मार्केट में अवैध फेरीवालों के विरुद्ध करवाई की गई थी। करवाई के दौरान फेरीवाले अपने समान को जप्त होने से बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। सड़क के संकरी होने की वजह से अनेक लोग धक्का मुक्की के शिकार हो गए। इसी दौरान धक्का लगने से महाडिक जमीन पर गिर पड़े और उनके सिर में चोट लग गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में किसी न्यूरोलॉजिस्ट के न होने की वजह से उन्हें मुंबई जे जे अस्पताल भेज दिया गया जहां अत्यधिक रक्तश्राव के चलते सोमवार को देर शाम उनकी मौत हो गई।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Metro Dinank News
Metro Dinank