Breaking News
शंकरगढ़ : थाना शंकरगढ़ के अन्तर्गत ग्राम सुरवल सहनी रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने तालाब के किनारे शीशम के पेड़ से एक अज्ञात व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दिया,जब सुबह लोग शौच हेतु गए तो तालाब के भीटा पर लगे शीशम के पेड़ से एक व्यक्ति लटकता हुआ दिखाई दिया धीरे धीरे आसपास के लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई लेकिन उक्त व्यक्ति की सिनाख्त नही हो सकी,ग्रामीणों ने उक्त घटना की जानकारी नारीबारी चौकी प्रभारी अनुराग को दिया ,नारीबारी चौकी प्रभारी अपने हमराहियों के साथ मोके पर पहुंचकर जांच में लगी
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Metro Dinank News
Metro Dinank