Breaking News
मेजा: शासन की मंसा के अनुरूप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज के निर्देश पर समग्र शिक्षा अभियान के तहत समेकित शिक्षा के नोडल शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण बीआरसी उरुवा के सभागार में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा कैलाश सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करने के पश्चात माल्यार्पण कर किया। प्रशिक्षण में ब्लॉक के कुल 55 नोडल शिक्षकों ने प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षण के अंतिम दिन बीइओ उरुवा कैलाश सिंह ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ समावेशी शिक्षा में आने वाली कठिनाइयों को दूर करके उसे नोडल शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा और सभी नोडल शिक्षक दिव्याग बच्चों को समावेसी कक्षा में शिक्षकों के समय आने वाली कठिनाईयों को दूर करते हुए प्रशिक्षित किया गया। मास्टर स्पेशल एजुकेटर ट्रेनर संतोष मिश्रा व अमरेश यादव द्वारा ब्लॉक के सभी नोडल शिक्षकों को पी.पी.टी के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण बीआरसी उरुवा के कार्यालय प्रभारी रोहित त्रिपाठी की देखरेख में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान ब्लॉक के प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, मंत्री संदीप पांडेय, दिवाकर दत्त मिश्रा, रीता मिश्रा, चित्रा शुक्ला, उमाशिव पांडेय, पुष्कर द्विवेदी व शिवचरण सहित कई नोडल शिक्षक उपस्थित रहें।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Metro Dinank News
Metro Dinank