Breaking News
मुंबई। मनपा पी नार्थ वार्ड अवैध निर्माणों पर कठोर कार्रवाई करने में तेजी लाकर लोगो को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करा रही है।मनपा द्वारा कि अवैध निर्माणों पर की गई कार्रवाई का फायदा अब स्थानीय लोगो को मिल रहा है उन्हे ट्रैफिक की समस्या से जूझना कम हुआ है। मनपा की कार्रवाई से सड़क खुली सांस लेने लगी है और लोगो की सालो साल से आ रही ट्रैफिक की समस्या भी दूर हो रही है। मनपा पी नार्थ वार्ड कार्यालय द्वारा अवैध निर्माण पर की गई कार्रवाई का परिणाम है कि मलाड स्टेशन परिसर में। अब बेस्ट की बस सुविधा लोगो को स्टेशन के पास से मिलने लगी है।
मालाड में ट्रैफिक की समस्या को लेकर लड़ाई लड़ रही संस्था ने मनपा प्रशासन से निवेदन किया है की इस तरह सभी वार्डो में अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर लोगो को ट्रैफिक से निजात दिलाया जाए। ट्रैफिक की समस्या सभी लोगो की परेशानी बन गई है। संस्था के अध्यक्ष विनोद घोलप ने मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल को पत्र लिखकर सड़क चौड़ा करने में बाधा बन रहे अवैध निर्माण पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।फाइट फॉर राईट नामक संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि मालाड जैसे इलाके में अवैध निर्माण पर कठोर कार्रवाई की जा सकती है तो मनपा के अन्य वार्डो में यह कदम क्यू नही उठाया जा सकता है।
इस तरह का सवाल खड़ा किया। संस्था की ओर से कहा गया है कि पिछले ढाई साल से मनपा में नगरसेवक नही है ।नगरसेवकों के नही होने का कुछ हद तक फायदा मिला लेकिन बड़े पैमाने पर नुकसान होने कि बात कहते हुए विनोद घोलप ने कहा कि लोगो की मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने में कुछ परेशानी हुई है लेकिन वार्ड का प्रमुख उचित कदम उठाए तो उसका फायदा भी जनता को मिलता है।अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर मालाड में ट्रैफिक की समस्या दूर होने को एक उदाहरण के रूप में लेते हुए उन्होंने मनपा के सभी 24 वार्डो में इस तरह का प्रयोग करने की जरूरत बताया जिससे लोगो को ट्रैफिक की समस्या दूर किया जा सके।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Metro Dinank News
Metro Dinank