सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी को 1 महीना पूरा होने वाला है। लेकिन दोनों की शादी का सेलिब्रेशन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। तभी तो हाल ही में नताशा पूनावाला ने इस नए नवेले जोड़े के लिए एक शानदार पार्टी दी। जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स ने शिरकत की।
यू तो इस पार्टी में कोई खूबसूरत चेहरे थे। लेकिन लोगों का ध्यान खींचा सोनम और आनंद की रोमांटिक केमेस्ट्री ने। जी हां, पहले तो पार्टी में दोनों ने हाथों में हाथ डाले एंट्री की। इसके बाद कैमरे के सामने कई रोमांटिक पोज दिए और फिर सबके सामने ही एक-दूसरे के गाल पर किस करने लगे। ये फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।इस पार्टी में आनंद आहूजा पिन स्ट्रिप्ड सूट में नजर आए तो वहीं सोनम कपूर ने ब्लू कलर का वन साइडेड ऑफ सोल्डर गाउन पहना था। वो बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही थीं।पार्टी में सोनम के पिता अनिल कपूर, भाई हर्षवर्धन और बहन रिया कपूर भी शामिल हुए। साथ ही चाचा संजय कपूर और चाची महीप भी नजर आए। इंडस्ट्री से सोनम के खास दोस्त करण जौहर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा अपने पति शकील लदाक के साथ पहुंचीं। वहीं सलमान की बहन अर्पिता खान और करिश्मा कपूर भी सोनम-आनंद की इस पार्टी में शामिल हुए।
रिपोर्टर
Metro Dinank
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Metro Dinank News
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Metro Dinank News
Metro Dinank